उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता समेत सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता - लक्सर आप पार्टी सदस्यता अभियान

लक्सर और काशीपुर में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया. इस दौरान बीजेपी नेता कपिल कुमार गौतम समेत सैंकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान

By

Published : Feb 28, 2021, 5:11 PM IST

लक्सर/काशीपुर:2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनीति दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. जहां एक ओर बीजेपी कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी प्रदेश भर में अपने जड़ मजबूत करने में जुटी है. इसी के तहत आप पार्टी सदस्यता अभियान चलाकर सैंकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाने का काम कर रही है. आज लक्सर और काशीपुर में भी आप पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सैंकड़ों ने पार्टी की सदस्यता ली.

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान

लक्सर में आप पार्टी का सदस्यता अभियान

जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान चला रही है. आज जंगपुरा (दिल्ली) विधायक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में लक्सर विधानसभा उम्मीदवार अमित चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा.

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान

वही, आप पार्टी विधायक प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प चाहिए, जो कि अब उनको मिल चुका है. यही वजह है कि प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम रही है. आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी से ही होगी.

काशीपुर में बीजेपी नेता 'आप' में हुए शामिल

अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है. काशीपुर में भी आम लोगों के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों के नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. रामनगर रोड स्थित कार्यालय में आप जिला संगठन मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा की उपस्थिति में बाजपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल कुमार गौतम ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें:दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का टिहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

आपको बता दें कि कपिल कुमार गौतम भारतीय जनता पार्टी के महुआखेड़ा मंडल के मीडिया प्रभारी के पद पर थे, इससे पूर्व कपिल कुमार गौतम भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष व अनुसूचित मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं. कपिल कुमार गौतम महुआखेड़ा सहित बाजपुर और काशीपुर विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं में खासे लोकप्रिय नेता हैं. आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कपिल गौतम ने कहा कि वे दिल्ली सरकार के कार्यों व अरविन्द केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.

जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर दिन भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. वरिष्ठ नेता मुकेश चावला ने कहा कि आगामी 2022 चुनावों में आम आदमी पार्टी काशीपुर सहित पूरे प्रदेश में जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने कहा कपिल कुमार गौतम के आप मे शामिल होने से निश्चित रूप से जिले में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details