हरिद्वार: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं देशभर में चीन के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन जारी है. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तांओं ने भगत सिंह चौक पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान आप जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की.
इस अवसर पर आप पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा आज पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है और अपने जवानों की शहादत का बदला चाहता है. पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आज प्रदर्शन के दौरान सरकार से मांग करते हैं कि सरकार कोई कड़ा कदम उठाएगी. ताकि निकट भविष्य में चीन ऐसी गुस्ताखी से बाज आए.