हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद भी हरिद्वार में मारपीट का सिलसिला जारी है. हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार 'आप' नेता की कार से टकराने के बाद, मामला शांत करने के लिए आप नेता ने तीस हजार देकर मामला निपटा दिया, लेकिन आरोप है की पैसा देने के कुछ देर बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप नेता के घर पहुंचकर उन्हे घेर लिया. जिसके बाद उनके चालक के साथ जमकर मारपीट की गई.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ और करणी भवन के स्वामी दीपक मिश्रा की कार से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कार की साइड से लग गई. जिसपर बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा ने मौके पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हुए गाली गलौज शुरू किया. जिसपर वाद विवाद बढ़ता देख दीपक मिश्रा ने 30 हज़ार रुपये देकर मामला शांत कराया. परंतु कुछ देर बाद बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा अपने तीन चार साथियों के साथ करणी धर्मशाला पहुंच गये. उन्होंने फिर से गाली गलौज करते हुए उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही धर्मशाला के बाहर खड़ी दीपक मिश्रा की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखी नकदी निकालकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-15 हजार फीट की ऊंचाई, मानइस में तापमान, ITBP की पेट्रोलिंग का VIDEO