उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसा लेने के बाद भी आप नेता के चालक की भाजपा नेता ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.

aam-aadmi-party-leader-was-beaten-up-by-bjp-workers-in-haridwar
आप नेता दीपक मिश्रा से मारपीट

By

Published : Feb 17, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 6:26 PM IST

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद भी हरिद्वार में मारपीट का सिलसिला जारी है. हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार 'आप' नेता की कार से टकराने के बाद, मामला शांत करने के लिए आप नेता ने तीस हजार देकर मामला निपटा दिया, लेकिन आरोप है की पैसा देने के कुछ देर बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप नेता के घर पहुंचकर उन्हे घेर लिया. जिसके बाद उनके चालक के साथ जमकर मारपीट की गई.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ और करणी भवन के स्वामी दीपक मिश्रा की कार से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कार की साइड से लग गई. जिसपर बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा ने मौके पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हुए गाली गलौज शुरू किया. जिसपर वाद विवाद बढ़ता देख दीपक मिश्रा ने 30 हज़ार रुपये देकर मामला शांत कराया. परंतु कुछ देर बाद बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा अपने तीन चार साथियों के साथ करणी धर्मशाला पहुंच गये. उन्होंने फिर से गाली गलौज करते हुए उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही धर्मशाला के बाहर खड़ी दीपक मिश्रा की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखी नकदी निकालकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-15 हजार फीट की ऊंचाई, मानइस में तापमान, ITBP की पेट्रोलिंग का VIDEO

जिसपर आप जिलाध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ दीपक मिश्रा ने पार्टी पदाधिकारियों को फोन कर सूचित किया. जिस पर जिला मीडिया सहप्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, और जिला सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी ने ड्राइवर चन्द्र लोक पांडेय को जिला अस्पताल ले गए. जहां उसका मेडिकल करवाया गया. जिस पर ड्राइवर को 7 टांके और गंभीर चोट की पुष्टि हुई. जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले की लिखित तहरीर दी.

पढ़ें-एक साधु जो 7 फीट बर्फ में भी नहीं छोड़ता केदारनाथ धाम, देखिए VIDEO

आप का आरोप: दीपक मिश्रा का कहना है कि हार की बौखलाहट भाजपा में साफ नजर आ रही है. यही कारण है की पैसा लेने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर आकर उनके चालक से मारपीट की. साथ ही कार में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की तो आप धरना प्रदर्शन करने को विवश होगी.

क्या कहती है पुलिस: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है, जो आरोप आप कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं पुलिस उसकी जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details