उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: कुंभ सौंदर्यीकरण घोटाले को लेकर AAP मुखर, बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 13, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:24 AM IST

आम आदमी पार्टी ने कुंभ सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए बत्तीस करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर जांच की मांग की है. आप ने इस घोटाले की जांच किसी रिटायर्ड जज से स्वतंत्र रूप से कराने की मांग की है.

haridwar
कुंभ सौंदर्यीकरण घोटाले को लेकर AAP मुखर

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में कुंभ सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए बत्तीस करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर जांच की मांग की है. आप के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार में कुंभ कार्यों को लेकर अनियमितताएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी में घोटाले में नेता अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर इंडियन ऑयल द्वारा दिये गए 32 करोड़ रुपये के सीएसआर फंडिंग का किस तरह बंदर बांट हुई, आज सबके सामने आ गया है.

गौर हो कि धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी लाखों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है. वहीं, कुंभ के दौरान हरकी पैड़ी के लिए इंडियन ऑयल द्वारा दिये गए 32 करोड़ रुपये के सीएसआर फंडिंग के कार्य में अनियमितता पाए जाने के बाद आप मुखर है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सौंदर्यीकरण के कार्य में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर धन का दुरुपयोग किया है.

कुंभ सौंदर्यीकरण घोटाले को लेकर AAP मुखर.

पढ़ें-बुधवार को सीएम धामी का बागेश्वर दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

वहीं, आप ने इस घोटाले की जांच किसी रिटायर्ड जज से स्वतंत्र रूप से कराने की मांग की है. आप का कहना है कि सौंदर्यीकरण कार्य में जनता के खून पसीने की कमाई लगी है. इस दौरान आप महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि दिसंबर 2020 में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सौंदर्यीकरण और कृत्रिम घास को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई थी. उसके बाद भी चुप्पी साध ली गई. हरिद्वार के विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक द्वारा भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

पढ़ें-जब अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच घिरीं BJP विधायक, छूट गए पसीने

उन्होंने कहा, भाजपा के विधायकों और मंत्रियों की खामोशी इस पूरे मामले में पैसों की बंदरबांट की तरफ इशारा कर रही है. जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हेमा भंडारी ने कहा कि इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर जाकर इस भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी और बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने लेकर लाएगी. उन्होंने कहा, बीजेपी के पापों की सजा देने के लिए जनता अगामी चुनावों में जवाब देने को तैयार है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details