हरिद्वार:उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजनौर से बलिया तक गंगा तट पर बसे हर गांव-शहर में गंगा आरती कराए जाने का फैसला लिया है. जिसका अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने हरिद्वार में योगी सरकार के गंगा आरती कराए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मांग की है कि गंगोत्री से गंगा सागर तक जहां से भी गंगा निकलती है वहां के सभी मुख्यमंत्रियों को ऐसा ही निर्णय लेना चाहिए. इस फैसले से गंगा साफ और स्वच्छ हो सकेगी.
हरिद्वार में यूपी सरकार के लिए फैसले से खुशी की खबर है. यहां के संत समाज ने योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया है. अखाड़ा परिषद ने यूपी सरकार के इस फैसले को गंगा से संबंधित सभी राज्यों में लागू करने की बात कही. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि योगी के इस फैसले से लोगों में गंगा के प्रति आस्था और प्रगाढ़ होगी. सरकारों के इस तरह के फैसलों से गंगा जल्द ही गंगोत्री से गंगासागर तक साफ और स्वच्छ हो सकेगी.