हरिद्वार:युवतियों के साथ फरेब के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं झूठे वादे कई बार भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कनखल थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पास के गांव की रहने वाली एक युवती और युवक आगामी 26 फरवरी को निकाह करने वाले थे. लेकिन युवक ने 23 फरवरी को ही किसी और युवती से निकाह कर लिया. 24 फरवरी की शाम जब युवती को इसका पता चला तो वह कनखल थाने पहुंच गई और रिपोर्ट कराने को लेकर हंगामा किया.
मामला कनखल थाना क्षेत्र के पास के एक गांव का है, जहां के एक युवक का 23 फरवरी को ही निकाह हुआ था. अभी पूरा परिवार निकाह की खुशियां ही मना रहा था कि, शाम को कनखल पुलिस युवक के घर जा पहुंच गई. युवक को थाने ले आई. पिछले कुछ सालों से कनखल के युवक का पथरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आगामी 26 फरवरी को निकाह करने वाले थे. युवती ने इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली थी.
पढ़ें-हमदर्द बनकर तलाकशुदा महिला से रचाई शादी, जब राज खुला तो उड़ गये होश