उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमिका से निकाह का वादा कर 3 दिन पहले दूसरी से कर ली शादी, युवती का थाने में हंगामा - Haridwar love affair

हरिद्वार में निकाह और फरेब का मामला सामने आया है. एक युवक ने प्रेमिका से निकाह का वादा किया. तीन दिन पहले युवक ने किसी और युवती से निकाह कर लिया. प्रेमिका को जब युवक के निकाह करने की बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. गुस्से में प्रेमिका थाने पहुंची और हंगामा कर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ी रही.

Haridwar
थाने पहुंची युवती

By

Published : Feb 25, 2022, 10:30 AM IST

हरिद्वार:युवतियों के साथ फरेब के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं झूठे वादे कई बार भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कनखल थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पास के गांव की रहने वाली एक युवती और युवक आगामी 26 फरवरी को निकाह करने वाले थे. लेकिन युवक ने 23 फरवरी को ही किसी और युवती से निकाह कर लिया. 24 फरवरी की शाम जब युवती को इसका पता चला तो वह कनखल थाने पहुंच गई और रिपोर्ट कराने को लेकर हंगामा किया.

मामला कनखल थाना क्षेत्र के पास के एक गांव का है, जहां के एक युवक का 23 फरवरी को ही निकाह हुआ था. अभी पूरा परिवार निकाह की खुशियां ही मना रहा था कि, शाम को कनखल पुलिस युवक के घर जा पहुंच गई. युवक को थाने ले आई. पिछले कुछ सालों से कनखल के युवक का पथरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आगामी 26 फरवरी को निकाह करने वाले थे. युवती ने इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली थी.

पढ़ें-हमदर्द बनकर तलाकशुदा महिला से रचाई शादी, जब राज खुला तो उड़ गये होश

लेकिन गुरुवार शाम उसे पता चला कि युवक ने तो 23 फरवरी को ही किसी दूसरी युवती से निकाह कर लिया है. बस उसके बाद लड़की का पारा ऐसा चढ़ा कि वो परिजनों के साथ थाने पहुंच गई. युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भी थाने में ही बुलवा लिया, जहां दोनों पक्षों में काफी बहस भी हुई.

पढ़ें-घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, परिजनों ने मार-मार कर किया अधमरा

लड़का मामला निपटाने के लिए 26 फरवरी को भी निकाह के लिए तैयार हो गया. लेकिन देर रात तक भी लड़की नहीं मानी और हंगामा जारी रहा. मामला बाहर ही निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने भी दोनों पक्षों को थोड़ा समय दिया है यदि मामला न निपटा तो आगे की कारवाई की जाएगी. कनखल थाना इंचार्ज मुकेश चौहान का कहना है फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है. मामला नहीं निपटता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details