उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक, मौत - युवक नहर में डूबा

स्थानीय लोगों द्वारा युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला. युवक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था.

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक

By

Published : Apr 11, 2019, 10:52 PM IST

रुड़की: कलियर में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया. जब एक बुजुर्ग जायरीन का अचानक पैर फिसला और वो गंगनहर में जा गिरा. इसी बीच डूबते हुए बुजुर्ग को बचाने लिए एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी. युवक ने डूबते हुए बुजुर्ग को तो बचा लिया लेकिन खुद की जिंदगी से हाथ धो बैठा.

पढ़ें- गढ़वाल लोकसभा सीट: बूथ के अंदर सेल्फी लेना पड़ा भारी, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त मुद्दसिर चन्देल निवासी जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. जो रुड़की में फेरी लगाने का काम किया करता था. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details