उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फ्री में शराब न मिलने पर भड़का शराबी, ठेका कर्मचारी पर किया हमला - roorkee police

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा गांव में देसी शराब की दुकान के बाहर शराबी ने हंगामा करते हुए कर्मचारियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

roorkee
शराबी युवक

By

Published : Oct 12, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 6:56 PM IST

रुड़की:प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. लेकिन पुलिस की मुहिम के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा गांव में देसी शराब की दुकान के बाहर एक शराबी ने हंगामा करते हुए दुकान के कर्मचारियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि, इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी युवक भाग गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें की, रुड़की के ढंढेरा स्थित देसी शराब के दुकान से देर रात एक शराबी युवक ने फ्री में शराब मांगी. दुकानदार के कर्मचारियों ने जब फ्री में शराब देने से मना कर दिया, तो शराबी युवक अपने साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर दुकान पर पहुंचा. जहां उसने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया.

पढ़ें:तोता घाटी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पोकलैंड चालक घायल

कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि, रात के समय इस घटना की शिकायत मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन आरोपी युवक पुलिस को देखकर भाग गया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details