रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा मिलापनगर निवासी एक युवक के लापता होने की खबर सामने आ रही है. युवक पिछले एक सप्ताह से लापता बताया जा रहा है. परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. परिजनों का कहना है लापता शमशेर दुकान जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
रुड़की के ढंडेरा मिलापनगर निवासी मजीद ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को पत्र देकर बताया कि उनका पुत्र शमशेर बीती 10 मई को अपनी बाइक से दुकान पर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. पत्र में परिजनों ने पुत्र के उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया है. परिजनों ने पुलिस पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है.