उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट मामला: कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा था दम - haridwar latest news

पुलिस ने युवक की हत्या का मामला दर्ज न करने पर परिजनों ने कोर्ट में गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Haridwar
हरिद्वार सिडकुल थाना

By

Published : Oct 5, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:23 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर आरोपी उसे सड़क पर फेंक गए थे. वहीं, घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि रामपुर निवासी विश्वजीत शर्मा ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनके भाई संदीप शर्मा को सुरेंद्र तीन अज्ञात लोगों के साथ 15 जुलाई की रात 8 बजे घर से बुलाकर ले गया था, देर रात तक जब संदीप घर वापस नहीं आया तो उसकी परिजनों ने खोजबीन की तो संदीप चोटिल अवस्था में पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर बेहोश अवस्था में मिला. संदीप की पत्नी ने उसे गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, संदीप ने होश आने पर बताया कि सुरेंद्र व उसके तीन साथियों ने उसकी पिटाई की है.

पढ़ें-छुट्टी पर घर आए PAC जवान की करंट लगने से मौत

उसके बाद इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई. जबकि पोस्टमार्टम में भी संदीप की हत्या की पुष्टि हुई है, सीसीटीवी फुटेज में भी संदीप को सुरेंद्र व तीन अन्य लोग घर से ले जाते दिख रहे हैं. मृतक संदीप के परिजनों ने थाना सिडकुल में भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. परिजनों ने जिसके बाद कोर्ट से गुहार लाई, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, सुरेंद्र सिडकुल सलेमपुर महदूद का रहने वाला बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details