हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर आरोपी उसे सड़क पर फेंक गए थे. वहीं, घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि रामपुर निवासी विश्वजीत शर्मा ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनके भाई संदीप शर्मा को सुरेंद्र तीन अज्ञात लोगों के साथ 15 जुलाई की रात 8 बजे घर से बुलाकर ले गया था, देर रात तक जब संदीप घर वापस नहीं आया तो उसकी परिजनों ने खोजबीन की तो संदीप चोटिल अवस्था में पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर बेहोश अवस्था में मिला. संदीप की पत्नी ने उसे गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, संदीप ने होश आने पर बताया कि सुरेंद्र व उसके तीन साथियों ने उसकी पिटाई की है.