लक्सर: सोलानी नदी के पास एक अज्ञात महिला (35 वर्षीय) का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें लक्सर पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सोलानी नदी के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से शव शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले में पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.