उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 50 वर्षीय महिला को पुलिस ने किया बरामद - महिला को 20 साल के लड़के से हुआ प्यार

महिला तीन दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसे पुलिस ने गुरुवार यूपी के बिजनौर जिले से पकड़ लिया है.

laksar
लक्सर

By

Published : Dec 12, 2019, 6:05 PM IST

लक्सर: तीन दिन पहले 20 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 50 साल की महिला को लक्सर पुलिस ने यूपी के बिजनौर से बरामद कर लिया है. महिला के तीन बच्चे भी है. पुलिस ने महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया.

प्रेमी के साथ फरार महिला बरामद

पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले परिजनों ने लक्सर कोतवाली में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि महिला और उसका प्रेमी बिजनौर जिले के धामपुर में है. सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस धामपुर पहुंची और दोनों को पकड़कर लक्सर ले आई.

पढ़ें- शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, एक की मौत तीन घायल

यहां पुलिस ने महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां महिला पहले तो अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही है, लेकिन बाद में जब उसने अपने बच्चों को देखा तो उसकी ममता जाग गई और प्रेमी को छोड़ अपने पति के साथ घर चली गई. इस मामले में लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो दिन पहले एक महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को बिजनौर के धामपुर से बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details