हरिद्वार:पंचवटी अपार्टमेंट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लेकिन महिला के कोरोना संदिग्ध होने के शक पर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही. आखिरकार सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा और पीपीई किट पहनकर महिला के शव को अस्पताल भिजवाया.
महिला के कोरोना मरीज समझते हुए स्थानीय लोगों ने मेडिकल टीम को बुलाया था. लेकिन, चार घंटे इंतजार करने के बाद भी मेडिकल टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी और उनकी टीम द्वारा स्वयं पीपीई किट पहनकर महिला के शव को फ्लैट से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.