उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dead body found in Haridwar: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नाले में मिली महिला की लाश - woman dead body found in drain at Haridwar

हरिद्वार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. रानीपुर गैस प्लांट चौकी के पास पुलिसकर्मियों के आवास पीछे नाले में एक महिला का शव मिला है. जिसकी कमर पर रेत से भरी बोरी रखी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो पाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 5:04 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस प्लांट चौकी के पास एक नाले में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पानी में ऊपर ना आए, इसके लिए आरोपी ने उसकी कमर पर रेत से भरा एक कट्टा रख दिया था. पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर गैस प्लांट चौकी को सूचना मिली कि उनकी चौकी के पीछे नाले में एक शव पड़ा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. गैस प्लांट चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो नाले में एक शव पड़ा हुआ था. रानीपुर गैस प्लांट चौकी पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाल और तमाम आला अधिकारियों को दी.

पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो वह महिला का निकला. सलवार सूट पहने महिला के शव को उल्टा कर नाले में डाला गया था. वहीं, शव नाले में ऊपर ना आए इसके लिए अपराधियों ने उसकी कमर पर एक रेत से भरा कट्टा भी रखा हुआ था. शव करीब 30 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर वह महिला कौन है और कहां की रहने वाली है ?
ये भी पढ़ें:Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा

अपराधियों के हौसले बुलंद: महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका है. आप अपराधियों के हौसले का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जिस नाले में यह शव मिला है. वह कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पीछे चंद कदमों की दूरी पर है. शव को पुलिस कर्मियों के आवास के पीछे फेंकना अपराधियों में कानून का खौफ नहीं होना दर्शाता है. वहीं, कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र बिष्ट ने कहा गैस प्लांट चौकी के पीछे स्थित पुलिस कर्मियों के आवास के बराबर से होकर एक नाला गुजरता है. नाले के एक तरफ औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़क है. इसी नाले के अंदर दोपहर करीब 2 बजे एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है. न ही इसके पास से कोई ऐसा पहचान पत्र मिला है, जिससे महिला का पता लग सके. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है?

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details