रुड़की: चिकन के दो लैग तो आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन अगर हम बोलें कि जो चिकन हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसके दो नहीं तीन लैग हैं. आप यकीनन यकीन नहीं करेंगे. आप मानें या मानें ये सौ फीसदी सच है. रुड़की के एक चिकन कारोबारी के पास यूं तो सैकड़ों मुर्गे हैं लेकिन उनमें से एक मुर्गा बेहद अनोखा है.
इसकी खासियत ये है कि इस मुर्गे की तीन टांगे हैं (यानी तीन पैर) जिसको देखने वाला एक पल के लिए भौचक्का रह जाता है. रुड़की के चिकन कारोबारी ने इस मुर्गे को बचपन से पाला है. ये अनोखा मुर्गा हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है. इसको देखने वाले लोगों का जमावड़ा इसके आसपास हर समय रहता है. लोग इसको खरीदने के लिए अच्छे खासे दाम भी लगाते हैं लेकिन चिकन कारोबारी ने इसको बेचने से साफ इनकार कर दिया है. वो इसको अपना लकी चाम मानते हैं.