उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, किसान के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

हरिद्वार जिले के रुड़की में दो शातिर बदमाशों ने किसान का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
किसान के अकाउंट से उड़ाए 40 हजार रुपए

By

Published : Oct 6, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 6:12 PM IST

रुड़की:कलियर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक किसान का एटीएम बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा दिए. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित किसान ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र के इसरार पेशे से किसान हैं. कलियर स्थित एक एटीएम से कुछ रूपये निकालने के लिए आए थे. इसी दौरान दो युवक उनके पास आकर खड़े हो गए. इसरार रूपये निकालने लगे, लेकिन किसी कारण पैसे नहीं निकले. जिसके बाद पास खड़े युवको से इसरार ने मदद करने की बात कही, जिसके बाद युवकों ने इसरार का एटीएम कार्ड लेकर रुपए निकालने की कोशिश की. हालांकि एटीएम से रुपए नहीं निकले. जिसके बाद युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड इसरार को दे दिया.

जानकारी देते सीओ चंदन सिंह बिष्ट

ये भी पढ़ें :सूदखोर से युवक परेशान, पुलिस में तहरीर दर्ज

इसी दौरान कुछ ही दूर जाने पर इसरार के फोन पर 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया. मैसेज देखकर इसरार के होश उड़ गया. जिसके बाद इसरार बैंक पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसमें बदशाम उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकालते दिखे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details