हरिद्वारः धर्मनगरी में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है. जबकि, तस्करी में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि वो शराब ऋषिकेश सप्लाई करने जा रहा था.
श्यामपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में शराब तस्करी कर ले जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पीली गांव की पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछाकर दबोच लिया.