उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बिजनौर से लाकर ऋषिकेश में करता था सप्लाई - हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार में 250 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी का नाम परमजीत है. वो यूपी के बिजनौर का रहने वाला है.

haridwar news
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 10:48 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है. जबकि, तस्करी में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि वो शराब ऋषिकेश सप्लाई करने जा रहा था.

शराब तस्कर गिरफ्तार.

श्यामपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में शराब तस्करी कर ले जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पीली गांव की पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछाकर दबोच लिया.

ये भी पढे़ंःदेहरादून: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, तीन के खिलाफ केस दर्ज

वहीं, कार की चेकिंग करने पर पुलिस को 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. हरिद्वार सीओ बिजेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि आरोपी का नाम परमजीत है. वो यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. आरोपी बिजनौर में कच्ची शराब बनाने का कार्य करता है और शराब को ऋषिकेश सप्लाई करने जा रहा था. वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details