हरिद्वार: राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को हरकी पैड़ी से गंगाजल भरा. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना भी की. उत्तराखंड की राज्यपाल बेनी रानी मौर्य और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज समेत कई साधु संतों ने रेत और गंगाजल भरे कलश के साथ हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा आरती की.
बता दें कि, हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर रज और गंगा जल से भरे कलश विहिप कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है. आगामी 2 अगस्त को हरिद्वार से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रज और गंगा जल से भरे कलश लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे. श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज का कहना है कि राम मंदिर निर्माण से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं पूरी होने जा रही हैं. अब राम राज्य की स्थापना हो रही है. इतने वर्षो से संघर्ष होते रहे हैं, मगर अब संघर्ष पूरा हो गया है.
पढ़ें-खटीमा: सितारगंज में फटा कोरोना बम, कंटेनमेंट जोन में 41 और लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
विश्व हिंदू परिषद द्वारा हरिद्वार में मां गंगा का अभिषेक कर राम जन्मभूमि के लिए गंगा जल का कलश और रज अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए ले जाया जायेगा. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचारक मनोज वर्मा का कहना है कि भगवान राम का मंदिर राष्ट्र का मंदिर है. उन्होंने कहा उत्तराखंड पुण्यभूमि से रज और जल लेकर हम अयोध्या पहुंचेगे. जिससे भगवान राम के गर्भ गृह का पूजन किया जाएगा.