हरिद्वार: धर्मनगरी में गंगा नदी के किनारे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी के एक सप्ताह बाद भी विवाह स्थल पर फैली गंदगी को साफ नहीं किया गया है. गंगा की दो धाराओं के बीच स्थित बैरागी कैम्प मैदान में अभी भी प्लास्टिक की बोतलों का ढेर और कूड़ा सरकार की स्वच्छता पर सवाल खड़े करती है. इसके लिए हरिद्वार मेयर ने मंत्री सतपाल महाराज से बात करने की बात कही है.
हरिद्वार के लोगों ने इसे बीजेपी सरकार द्वारा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. समाजसेवी जेपी बडोनी ने बताया कि एक तरफ तो पीएम मोदी ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सरकार में ही मंत्री के बेटे की शादी में बड़े पैमाने पर इस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया. जो सीधे ये दर्शाता है कि भाजपा सरकार के मंत्री, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को गंभीरता से नहीं लेते हैं.