उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः पीएम मोदी कर रहे सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने की बात और यहां देखें पर्यटन मंत्री ने क्या कर डाला - पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान

हरिद्वार के बैरागी कैम्प मैदान में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शादी के बाद भी प्लास्टिक की बोतलों का ढेर और कूड़ा पड़ा हुआ है. शाही शादी के एक सप्ताह बाद भी सफाई नहीं हुई है. इसके चलते हरिद्वार मेयर ने मंत्री से बात करने की बात कही है.

पर्यटन मंत्री ही लगा गए स्वच्छता अभियान को चूना.

By

Published : Oct 19, 2019, 5:59 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में गंगा नदी के किनारे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी के एक सप्ताह बाद भी विवाह स्थल पर फैली गंदगी को साफ नहीं किया गया है. गंगा की दो धाराओं के बीच स्थित बैरागी कैम्प मैदान में अभी भी प्लास्टिक की बोतलों का ढेर और कूड़ा सरकार की स्वच्छता पर सवाल खड़े करती है. इसके लिए हरिद्वार मेयर ने मंत्री सतपाल महाराज से बात करने की बात कही है.

पर्यटन मंत्री ही लगा गए स्वच्छता अभियान को चूना.

हरिद्वार के लोगों ने इसे बीजेपी सरकार द्वारा पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. समाजसेवी जेपी बडोनी ने बताया कि एक तरफ तो पीएम मोदी ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सरकार में ही मंत्री के बेटे की शादी में बड़े पैमाने पर इस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया. जो सीधे ये दर्शाता है कि भाजपा सरकार के मंत्री, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि

वैसे तो शहर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है. हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. वहीं, इस मामले में मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि शादी स्थल सिंचाई विभाग की भूमि के अंतर्गत आता है इसलिए इसकी सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी ही बनती है. उन्होंने इस संबंध में मंत्री सतपाल महाराज से बात कर जल्द ही साफ सफाई के लिए आग्रह करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details