हरिद्वार:जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने पुलिस चेकपोस्ट पर पहुंचकर खुद को कोरोना का मरीज बताया. व्यक्ति के इतना कहने पर चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिसकर्मियों ने फौरन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जांच के लिए अपने साथ ले गई.
हरिद्वारः व्यक्ति ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप - सिडकुल थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में आज अचानक हड़कंप मच गया. यहां एक व्यक्ति ने जब खुद को कोरोना का मरीज बताया तो चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम फौरन व्यक्ति को इलाज के लिए ले गई. फिलहाल व्यक्ति की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:राहत कैंप में प्रवासी की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि खुद को कोरोना वायरस का मरीज बताने वाला यह व्यक्ति यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. यह हरिद्वार के सिडकुल स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता है. लॉकडाउन के बाद से युवक हरिद्वार के रावली महदूद गांव में रह रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यक्ति को ले जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया. वहीं ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों और उनके वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया.