हरिद्वार: जिले के रुड़की में 25 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब ड्रोन कैमर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक 11 मार्च को राजस्थान के अरवल जमात में गया था और 31 मार्च को अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही परिवार के लोगों को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार लालढांग के गैंडी खाता से जमात में गए 123 और ज्वालापुर से 10 जमातियों को कलियर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही गैंडी खाता गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हरिद्वार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद अब सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से गैंडी खाता गांव और आसपास के तमाम क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि गैंडी खाता गांव और पनियाला गांव को क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि अगर उनके पास कोरोना संदिग्धों की कोई सूचना हो या कोई जमात से आया हो या फिर जिनको घरों में क्वारंटाइन किया गया है, अगर वह बाहर घूम रहे हैं तो इसकी शिकायत तुरंत जिला प्रशासन से करें.