लक्सर: नगर के कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने पड़ोस के ही युवक पर अपनी 15 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाने के साथ ही युवक की सहयोगी महिला पर भी मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस शिकायतकर्ता की अर्जी पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने किशोरी को बहला- फुसलाकर अपने घर बुलाया. जिसके बाद महिला ने युवती को घर के एक कमरे में बंद कर दिया. कमरे में पहले से मौजूद युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन, किसी तरह किशोरी युवक के चुंगल से भाग निकली.