उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क की जाम

खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक बालिका की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया.

बच्ची की मौत
बच्ची की मौत

By

Published : Jun 30, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 7:37 PM IST

लक्सरः सुल्तानपुर में खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक बालिका की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाकर और जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया.

ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बच्ची की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुल्तानपुर निवासी अशोक की बेटी जागृति सड़क पार कर रही थी, इस दौरान वह यहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. हादसे में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

वहीं, हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. बालिका के परिजन भी मौके पर आ गए. इस बीच हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों ने शव को नहीं उठाने दिया तथा हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में दिन-रात खनन के ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता. इससे जहां सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं तो आए दिन हादसों में लोग काल का ग्रास बन रहे हैं.

पढ़ेंः यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर

लोगों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और बालिका के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की. मामले में सीओ राजन सिंह और कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत करवाया.

Last Updated : Jun 30, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details