रुड़की: सिविल लाइन इलाके में चोरी के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक ने एक नाबालिग लड़के के साथ जमकर मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को इतनी बेहरमी से मारा था कि उसके कानों तक से खून तक निकल आया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को रेस्टोरेंट मालिक के चुंगल से छुड़वाया.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन में एक रेस्टोरेंट है, जो लॉकडाउन से बाद से बंद पड़ा हुआ है. सोमवार शाम को रेस्टोरेंट संचालक को आहट हुई की उसके रेस्टोरेंट में कोई चोरी के उद्देश्य से घुस आया है. तभी रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों ने नाबालिग को धर दबोचा, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने चोर को पुलिस हवाले करने के बजाय उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को बुरी तरह से पीटा है. जिस कारण उसे कई गंभीर चोटें आई हैं.