उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रहलादपुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, खानपुर पुलिस जांच में जुटी - खानपुर थाना क्षेत्र में मर्डर

हरिद्वार जिले के लक्सर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभीतक हत्यारे के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Etv Bharat
प्रहलादपुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 6, 2023, 9:44 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रहलादपुर गांव में शाम 4.30 बजे एक अज्ञात ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि मृतक का नाम सोमवीर है, जो प्रहलादपुर गांव का निवासी था. शाम करीब साढ़े चार बजे एक अज्ञात शख्स ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे सोमवीर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अभी तक गोली मारने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:बाइक हटाने को कहा तो झोंक दी फायर, तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल खानपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव निवासी सोमवीर सिंह आज शाम के समय गांव के बाहर स्थित अपने खेतों की ओर गया था. इस दौरान किसी ने उसके सिर में गोली मार दी. लहूलुहान हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की जानकारी मिलने पर परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे.

मृतक के सिर में पीछे की ओर से गोली मारी गई थी. सूचना मिलने पर खानपुर थानाध्यक्ष रविंदर कुमार और सीओ लक्सर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली. खबर है कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details