लक्सर:हरिद्वार जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रहलादपुर गांव में शाम 4.30 बजे एक अज्ञात ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मृतक का नाम सोमवीर है, जो प्रहलादपुर गांव का निवासी था. शाम करीब साढ़े चार बजे एक अज्ञात शख्स ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे सोमवीर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अभी तक गोली मारने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:बाइक हटाने को कहा तो झोंक दी फायर, तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार