उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: वन आरक्षी ने की शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - लक्सर वन आरक्षी ने की पिटाई

लक्सर में वन आरक्षी ने एक व्यक्ति की बेरहमी के पिटाई कर दी, जिसके बाद व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

laksar assault video
लक्सर पिटाई

By

Published : Oct 2, 2020, 11:52 AM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में एक बार फिर खाकी की दबंगई देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खाकी वर्दीधारी एक शख्स को बेरहमी से डंडे से पीट रहा है. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है.

आरक्षी ने की व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई.

पड़ताल में पता चला है कि वायरल वीडियो हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला थाने के बुधवा शहीद गांव में वन चौकी के बाहर का है. वायरल वीडियो में वर्दीधारी वन आरक्षी है, जो वर्दी का रौब दिखाकर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. मारपीट के बाद व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें- मौसम: आज शुष्क मौसम के साथ होगी उमस भरी गर्मी

इस बाबत जब वन रेंजर खानपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और विभागीय कार्रवाई के लिए डीएफओ को चिट्ठी लिख दी गई है. आदेश मिलते ही आरोपी वन आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details