उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः घेर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या - धारधार हथियार से हत्या

रुड़की में एक युवक की धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

रुड़की में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

By

Published : Nov 19, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:47 AM IST

रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना खेड़ी गांव में घेर के बाहर सो रहे किरताब सिंह नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों और गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

घेर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या


मिली जानकारी के अनुसार, किरताब सिंह दलित समाज से ताल्लुक रखता है. गांव के बाहर अपने घेर में हर रोज की तरह सो रहा था. सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो किरताब सिंह लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते गांव के लोग मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में सूचना मिलने पर एसपी देहात नवनीत सिंह और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया.

पढ़ेंः गांव में हुए घोटाले का मामला पहुंच हाईकोर्ट, ग्राम प्रधान पर 30 लाख के गबन का आरोप

मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि किरताब सिंह काफी सालों से अपने गांव के बाहर बने अपने घेर में ही अकेले सोता था. सुबह उसके घरवालों को पता लगा कि किसी ने धारधार हथियार से किरताब सिंह की हत्या कर दी है. किरताब सिंह के गले और चेहरे पर वार किए गए हैं. मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details