उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बेखौफ घूम रहा आदमखोर गुलदार, फिर एक शख्स को बनाया निशाना - वन विभाग

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में गुलदार ने सुखपाल नाम के एक व्यक्ति को निवाला बनाया है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 11, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:11 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में भेल क्षेत्र में गुलदार ने एक अधेड़ को अपना निवाला बनाया है. अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हालत में भेल के वेस्टर्न गेट के पास झाड़ियों में मिला है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, लगातार हो रहे गुलदार के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम सुखपाल (40) था. वो आन्नेकी हेतमपुर का रहने वाला था. इस घटना के बाद लोग काफी खौफजदा हैं. इस क्षेत्र में गुलदार अभी तक चार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. जबकि, कई लोग बाल-बाल बचे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोर्ट में गश खाकर गिरा भूपी पांडेय हत्याकांड का मुख्य आरोपी, धोखाधड़ी के मामले में हुआ था पेश

वहीं, वन महकमा गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. जबकि, रिहायशी इलाके में लगातार गुलदार की धमक के बाद लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग वन विभाग से कई बार गुलदार को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके वन महकमा मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details