उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिप्रेशन में आकर व्यक्ति ने निगला जहर, इलाज के दौरान मौत

प्रह्लाद पुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने डिप्रेशन के चलते गुरुवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया. हरिद्वार में इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई.

मानसिक रूप से परेशान ग्रामीण की जहर गटकने से मौत.

By

Published : May 24, 2019, 7:42 PM IST

लक्सर: नगर के प्रह्लाद पुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने डिप्रेशन के चलते गुरुवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके बाद परिजन उसे लक्सर के निजी चिकित्सालय ले गए. वहीं, मरीज हालत गंभीर देखते हुये उसे डॉक्टरों ने हरिद्वार रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते सी ओ राजन सिंह.

जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व ग्रामीण की नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गई थी. जिसके बाद परिवार थाने में मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक पर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. साथ ही गांव के चार लोगों पर आरोपी युवक का सहयोग करने का आरोप था. वहीं, मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेजा दिया था. जिसके बाद से मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. जिससे चलते मृतक डिप्रेशन में चल रहा था और गुरुवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. वहीं, इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details