उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाही स्नान में झंडा लेकर जा रहे व्यक्ति को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत - Kerala man dies of current in Haridwar

हरिद्वार में गुरुवार को शाही स्नान पर झंडा लेकर जा रहे युवक को करंट लगने से मौत हो गई.

a man died in shahi snan in haridwar
a man died in shahi snan in haridwar

By

Published : Mar 11, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 9:21 PM IST

हरिद्वारःमहाशिवरात्रि पर्व परशाही स्नान के लिए निकाली जा रही साधु-संतों की पेशवाई में लापरवाही से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक का नाम नितिन दास है, जो केरल का रहने वाला बताया जा रहा है.

शाही स्नान में झंडा लेकर जा रहे व्यक्ति को करंट लगने से मौत

दरअसल, गुरुवार को हरिद्वार में कुंभ मेले का पहला शाही स्नान था. शाही स्नान के लिए सभी साधु-संत शोभा यात्रा निकालते हैं. सुबह करीब 9 बजे जूना अखाड़े की पेशवाई के दौरान अखाड़ा छावनी से थोड़ी ही दूरी पर अखाड़े की ध्वजा पकड़कर चल रहे 45 वर्षीय नितिन दास करंट की चपेट में आ गया.

बिजली के तारों से छड़ी टकराने के कारण उसके शरीर में भी करंट दौड़ गया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में अबतक 24 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ ज्ञान सिंह का कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति को लोगों द्वारा अस्पताल लाया गया था और उनके द्वारा बताया गया था कि इसे करंट लगा है. उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति अखाड़े की पेशवाई में झंडा पकड़े जा रहा था, उस दौरान उसे करंट लगी. साथ ही दो से तीन और लोगों को भी करंट लगी था.

मृतक का शव फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. दिनभर पुलिस मामले के बारे में बात करने से बचती रही. क्योंकि इस मामले में प्रशासन अपनी किरकिरी करवाने से बचना चाहता था.

Last Updated : Mar 11, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details