लक्सर:क्षेत्र के भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि, लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. यह व्यक्ति बंदूक लेकर रंजीतपुर से गंगा नदी की ओर जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसको रंजीतपुर गांव के पास से धर दबोचा. पुलिस को आरोपी के पास से 12 बोर की अवैध बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए है.