उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार - इस्माइलपुर गांव लक्सर न्यूज

छापेमारी के दौरान इस्माइलपुर गांव के निकट से एक ग्रामीण को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया ग्रामीण शराब के कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है .

laksar illelegal alcohol latest news, लक्सर अवैध शराब का कारोबार
10 लीटर अवैध शराब के साथ ग्रामीण गिरफ्तार.

By

Published : Dec 4, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 3:41 PM IST

लक्सर : कोतवाली पुलिस इन दिनों कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी क्रम में मंगलवार रात कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इस्माइलपुर गांव के निकट से एक ग्रामीण को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मची हुई है.

10 लीटर अवैध शराब के साथ ग्रामीण गिरफ्तार .

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया ग्रामीण शराब के कारोबार में लंबे समय से लिप्त था. गंगा क्षेत्र के गंगदासपुर गांव के जंगल में अवैध शराब की भट्टी चलने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई . छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लहान व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. वहीं, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने से अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से बरामद लहान को नष्ट कर दिया है .

यह भी पढ़ें-दून अस्पताल में बनेगा अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस और मोर्चरी

वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों की तलाश की जा रही है .

Last Updated : Dec 4, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details