लक्सर : कोतवाली पुलिस इन दिनों कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी क्रम में मंगलवार रात कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इस्माइलपुर गांव के निकट से एक ग्रामीण को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मची हुई है.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया ग्रामीण शराब के कारोबार में लंबे समय से लिप्त था. गंगा क्षेत्र के गंगदासपुर गांव के जंगल में अवैध शराब की भट्टी चलने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई . छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लहान व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. वहीं, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने से अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से बरामद लहान को नष्ट कर दिया है .