उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मकान की दीवार गिरने से चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत - One died after falling house wall in Haridwar

हरिद्वार में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

one-died-after-falling-house-wall-in-haridwar
हरिद्वार में मकान की दीवार ने नीचे दबे दो मजदूर

By

Published : Oct 21, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 10:49 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित मातृछाया अस्पताल के पास नाला निर्माण के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूर दीवार के नीचे दब गए. दोनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल मजदूर को आनन-फानन में सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिरने से जिस मजदूर की मौत हुई है उसका नाम दीपक है जो कि लक्सर का रहने वाला है. लोगों ने बताया कि दीपक का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां ले जाते हुए उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

हरिद्वार में मकान की दीवार ने नीचे दबे दो मजदूर

पढ़ें-कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए गए हरक सिंह, मामले में CM त्रिवेंद्र ने साधी चुप्पी

वहीं, दूसरे घायल मजदूर का नाम प्रवीण है, जो कि दीपक का भाई है. प्रवीण की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी पाकर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें, शासन को भेजा प्रस्ताव

वहीं, हादसा होने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय पार्षद पति सचिन बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे. उनके साथ भी स्थानीय लोगों की काफी गर्मा गर्मी हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मगर, इस हादसे में एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी. पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details