उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनसा देवी की पहाड़ी पर लगी आग, सर्दी में वनाग्नि पर उठ रहे सवाल - fire caught in the forest of mansa devi

हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र स्थित मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. शिवालिक पर्वत की पहाड़ियों पर आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया. आग लगने की वजह से काफी तादाद में वन सम्पदा को नुकसान भी पहुंचा है.

haridwar
मनसा देवी पहाड़ी पर लगी आग ने लिया विकराल रूप

By

Published : Nov 11, 2020, 12:03 PM IST

हरिद्वार: गर्मियों के सीजन में मनसा देवी, चंडी देवी के पहाड़ों पर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. मगर सर्दियों का सीजन शुरू होते ही इस बार मनसा देवी की पहाड़ियों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार फिर मनसा देवी की पहाड़ी पर भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

पढ़ें-उत्तरकाशी: धीरे-धीरे आबादी की तरफ बढ़ रही जंगल की आग, गौशाला जलकर राख

दरअसल, देर रात मनसा देवी की पहाड़ियों पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. भीषण आग को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मनसा देवी की पहाड़ियों में अक्सर गर्मियों के मौसम में इस तरह की आग लग जाती है, लेकिन ठंड के मौसम में आग लगना वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details