हरिद्वार: गर्मियों के सीजन में मनसा देवी, चंडी देवी के पहाड़ों पर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. मगर सर्दियों का सीजन शुरू होते ही इस बार मनसा देवी की पहाड़ियों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार फिर मनसा देवी की पहाड़ी पर भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
पढ़ें-उत्तरकाशी: धीरे-धीरे आबादी की तरफ बढ़ रही जंगल की आग, गौशाला जलकर राख
दरअसल, देर रात मनसा देवी की पहाड़ियों पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. भीषण आग को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मनसा देवी की पहाड़ियों में अक्सर गर्मियों के मौसम में इस तरह की आग लग जाती है, लेकिन ठंड के मौसम में आग लगना वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.