उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दो मकानों में गिरी आकाशीय बिजली, फूंके कई विद्युत उपकरण

रुड़की के रामनगर स्थित नई बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों की छतें टूट गई. हालांकि बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 4, 2020, 3:21 PM IST

रुड़की:मंगलवार को हुई तेज बारिश के साथ रामनगर नई बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से घर की छत में सुराग हो गया. साथ ही बिजली उपकरण एसी, फ्रिज और ट्यूबलाइट आदि फूंक गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रुड़की में कई जगह पेड़ भी टूटे हैं.

बस्ती निवासी अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार को गली के एक खंभे पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे भारी नुकसान हुआ है. पोल के समीप नई बस्ती निवासी रामदास यादव और सावन के मकान की छत टूट गई. इस बीच लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे. बस्ती में कई लोगों के बिजली के मीटर जल गए हैं.

पढ़ें:बागेश्वर: कपकोट में भारी बारिश से भूस्खलन, ग्रामीण हलकान

रुड़की के आसपास क्षेत्रों में तेज हवाओं से कई पेड़ धराशायी हो गए. सोलानी विहार शेरपुर से जाने वाले रास्ते में एक पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details