हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. इस बार हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय (Elephant in SSP office Haridwar) को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, बीती रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई है. दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे. इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई. हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी.
हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है. अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं.