उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी पहुंच रहे कांवड़ियों की मदद कर रहा महिला दल, दे रहे सेवाभाव का संदेश

कोविड के कारण दो सालों से रद्द कांवड़ यात्रा का इस साल धूमधाम से आगाज हुआ है. बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्त कांवडिये दूर प्रदेशों से पैदल कांवड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इन्हीं कांवड़ियों की मदद के लिए महिलाओं का एक दल सामने आया है. ये महिलाओं अपने स्तर से कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं.

kanwar yatra haridwar
कांवड़ यात्रियों की सेवा करती महिलाएं.

By

Published : Jul 15, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 4:36 PM IST

हरिद्वार: 14 जुलाई से हरिद्वार में करीब ढाई साल बाद एक बार फिर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. शुरुआती दिन से ही काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल भरने पहुंच रहे हैं. वहीं, धर्मनगरी की एक महिलाओं का एक दल दूर-दूर से यहां पहुंच रहे कांवड़ियों की सेवा कर रहा है. शुक्रवार को भी कांवड़ पटरी पर इस दल की सदस्यों ने कांवड़ियों को पानी व खाने-पीने का सामान वितरित किया.

इन महिलाओं का कहना है कि, उनके इस कार्य का मकसद सिर्फ इतना है कि जो भी हरि के द्वार आए वो यहां के सेवाभाव को याद रखे. धर्मनगरी निवासी होने के कारण ये उनका धर्म भी है कि उनकी नगरी आने वाले देश-विदेश के यात्रियों की सेवा करें. इसके साथ ही जैसे-जैसे ये यात्रा आगे बढ़ेगी कांवड़ियों के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी इसी तरह सेवा की जाएगी.

धर्मनगरी पहुंच रहे कांवड़ियों की मदद कर रहा महिला दल.

वहीं, फाउंडेशन का सेवा भाव देख दूसरे प्रदेशों से हरिद्वार आए कांवड़िए भी गदगद नजर आए. संस्था की संस्थापक विनीता गोनियाल का कहना है कि दो वर्षों के बाद दोबारा हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू हुई है. जो भी उनका दल कर रहा है वो उनकी सेवा करने का एक तरीका है. उनका कहना है कि वो भले ही कांवड़ लेकर ना जा सकें लेकिन यदि वो लोग यात्रा के दौरान इन शिव भक्तों जल और खाने पीने का सामान मुहैया करा सके तो वो भी सेवा है. उनकी कोशिश है कि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले कांवड़ियों की थोड़ी सेवा कर एक अच्छा उदाहरण पेश कर सकें.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: हरिद्वार जल पुलिस की दिलेरी, गंगा में डूबते कांवड़िये की ऐसे बचाई जान

गौर हो कि, करीब ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा में इस बार काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. काफी संख्या में पैदल चलकर कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हरकी पैड़ी से गंगा जल भरकर ये कांवड़िए गर्मी के बावजूद वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 15, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details