उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी में दोस्त ने की बेइज्जती तो ईंट मारकर ले ली जान - हरिद्वार दोस्त की हत्या

हरिद्वार में शादी समारोह में दोस्तों के बीच मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोस्त के सिर में ईंट मारकर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Haridwar Crime News
Haridwar Crime News

By

Published : Apr 26, 2021, 5:38 PM IST

हरिद्वार: कनखल में एक युवक ने अपने पड़ोसी दोस्त पर मामूली सी बात पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक परमजीत जो कि शंकरवाला जगजीतपुर कनखल के निवासी थे. रविवार दोपहर को परमजीत अपने दोस्तों के साथ पथरी के बहादरपुर जट्ट स्थित गांव में बारात में गए थे. बारात में परमजीत का पड़ोसी दोस्त मोहित भी गया था.

आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि बारात में घुड़चढ़ी के दौरान जब उन्होंने दूल्हे के सिर पर रुपये लगाये तो पड़ोसी परमजीत और उनके साथियों ने पीछे से लात मारी, जिससे वह गिर गया. मोहित शांत हो गया. घर पहुंचा तो रात में परमजीत अपने चचेरे भाई विक्रान्त, राहुल, सागर, अरुण के साथ राहुल के घर के सामने खड़े होकर बात कर रहा था.

तभी आरोपी मोहित अपने घर से बाहर आया और पीछे से परमजीत के सिर पर ईंट से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान परमजीत की देर रात मौत हो गई. फरार हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गुरुकुल ‌तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी की करना चाहते हैं शिकायत, इस नंबर पर संपर्क करें

इस मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

परमजीत सहकारी समिति बादशाहपुर में काम करता था. डेढ़ साल पहले ही जगजीतपुर से ही परमजीत का विवाह हुआ था. परमजीत का छह माह का बेटा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details