रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली में थाईलैंड की एक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल रुड़की के एक व्यापारी ने इस कम्पनी से ऑनलाइन ड्राईफ्रूट ऑडर किए थे, जिसके एवज में व्यापारी ने लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन भी किया था. लेकिन बाद में व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ, तो व्यापारी ने थाइलैंड की कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिसपर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि रुड़की के व्यापारी अरविंद कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर थाईलैंड की कंपनी जुटा मांस यू सोना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका ड्राई फूड्स का कारोबार है. जिसके चलते उन्होंने थाईलैंड की कंपनी जुटा मांस यू सोना से संपर्क किया था. जिसमें कंपनी ने ड्राई फूड्स देने के एवज में उनसे चार हज़ार डॉलर, लगभग तीन लाख का भुगतान करने की बात बतौर एडवांस तय हुई थी. जिसके बाद कारोबारी का सामान चेन्नई बंदरगाह पर पहुंचना था. जब अपना सामान लेने के लिए कारोबारी अरविंद कुमार शर्मा चेन्नई बंदरगाह पर पहुंचा, तो वहां पर उन्हें मौके पर कुछ नहीं मिला और कंपनी का फोन भी बंद मिला. जबकि वह थाईलैंड की कंपनी को लगभग तीन लाख का भुगतान पहले ही कर चुका था. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर थाईलैंड की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.