रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसी दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुई कार्रवाई की मांग की.
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बॉन नामक फैक्ट्री में एक मजदूर को करंट लग गया था, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-हरिद्वार के 'तिलकधारियों' की मजबूरी, दिन में मंदिर-शाम को फैक्ट्रियों में 'ओवर टाइम'