रुड़की: पिरान कलियर में विश्व विख्यात सूफी संत हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह के प्रति लोगों की आस्था देखते ही बनती है. लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि दरबार के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते. दरबार में चढ़ावे के रूप में सोना चांदी और अन्य बेशकीमती चीजों को दान किया जाता है. इसी वजह से साबिर पाक की दरगाह को उत्तराखंड की सबसे अधिक आय वाली दरगाह भी कहा जाता है.
गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर से आए अकीदतमंदों ने दरबार-ए-साबरी में हाजरी पेश की और बतौर नजराना सोने का मुकुट पेश किया. उन्होंने बताया करीब सवा पांच तोला के सोने का मुकुट दरबार में चढ़ाया.