रुड़की: शुक्रवार देर रात एक मगरमच्छ जंगल से निकलकर सोहलपुर मार्ग पर मुकर्रबपुर में नूरजहां पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया. मगरमच्छ देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि एक राहगीर ने मगरमच्छ को आबादी वाले क्षेत्र में घुसते देखा. जिसके बाद मगर मगरमच्छ एक दुकान में घुस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान स्वामी के साथ ही पुलिस और वन विभाग की टीम को घटना के बारे में अवगत करवाया.