रुड़की: क्षेत्र के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर किशोरी से छेड़छाड़ मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज होते ही आरोपी घर से फरार हो गया. वहीं, पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक किशोरी को पास का ही एक युवक अक्सर घर आते-जाते छेड़ा करता था. कुछ दिनों तक किशोरी ने युवक की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन युवक की हरकतें लगातार बढ़ती गई. आलम यह हो गया कि किशोरी के घर से निकलते ही युवक उसका पीछा करने लगा. कई बार तो युवक ने घर के पास ही किशोरी से छेड़छाड़ की. युवक की हरकतों से परेशान होकर किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है.