रुड़की: ढंढेरा गांव में कुछ लोगों द्वारा भीड़ इकठ्ठा कर बैठक किया जा रहा था. जिसकी भनक सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि ढंढेरा गांव स्थित एक घर में काफी लोग मीटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो वहां काफी लोग एकत्रित पाए गए. वहीं पुलिस को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.