उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उलंघन कर भीम आर्मी के जिला प्रभारी के धर कर रहे थे मीटिंग, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की के ढंढेरा गांव में कुछ लोगों द्वारा भीड़ इकठ्ठा कर मीटींग किया जा रहा था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 30, 2020, 4:33 PM IST

रुड़की: ढंढेरा गांव में कुछ लोगों द्वारा भीड़ इकठ्ठा कर बैठक किया जा रहा था. जिसकी भनक सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि ढंढेरा गांव स्थित एक घर में काफी लोग मीटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो वहां काफी लोग एकत्रित पाए गए. वहीं पुलिस को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढ़ें-स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा

वहीं कोतवाली प्रभारी के मुताबिक सभी लोग बिना मास्क पहने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भीम आर्मी के जिला प्रभारी सोनू लाठी के घर पर मीटिंग कर रहे थे. जो आपदा कानून के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details