उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा सांड - bull

हरिद्वार शहर में इन दिनों भूमिगत विद्युत लाइन का कार्य चल रहा है. जिसके चलते शहर के कई जगहों पर गड्डे हो गए है. वहीं, आज सुबह तकरीबन सात बजे एक सांड गड्डे में गिर गया.

etv bharat
लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्डे में गिरा सांड

By

Published : Oct 6, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:56 PM IST

हरिद्वार: जिले में चल रहा अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन कार्य केे गड्ढे में आज अचानक एक सांड गिर गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद सांड को जैसे-तैसे बाहर निकाला. हालांकि नाराज लोगों ने विभाग के अधिकारियों को बुलाकर काफी खरी-खोटी भी सुनाई. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को गुस्से को देखते हुए गड्ढे को भरने के लिए 4 से 5 घंटे का समय मांगा है. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों भूमिगत विद्युत लाइन कार्य चल रहा है. इसी दौरान हरकी पैड़ी के नाइ सोता घाट के पास सुबह तकरीबन सात बजे खोदे गए गड्ढे में एक सांड गिरा था. जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.

लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्डे में गिरा सांड.

ये भी पढ़ें :नवनियुक्त सचिव को चार्ज नहीं मिलने पर ग्रामीणों में नाराजगी, SDM ने दिए जांच के आदेश

स्थानीय बताते हैं कि सुबह के करीब एक बाइक सवार भी इसमें गिरते-गिरते बचा है, साथ ही स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शहर भर में चल रहे कार्यों में ठेकेदार सही से कार्य नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण आम जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details