उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में भैंसा बुग्गी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Roorkee
थाने में मौजूद दोनों पक्षों के लोग

By

Published : Oct 13, 2020, 4:45 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शंकरपुरी गांव के पास मंगलवार सुबह भैंसा-बुग्गी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिसमें भैंसा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इसी बात को लेकर बुग्गी मालिक और ट्रक चालक में कहासुनी हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: एसआईटी टीम ने जांच पूरी कर आयोग को सौंपी रिपोर्ट

वहीं, इस मारपीट में ट्रक चालक को भी चोटें आई है.साथ ही दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी गई है.

ट्रक चालक का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जबकि भैंसा बुग्गी वाले का आरोप है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उनका भैंसा घायल हो गया. ऐसे में पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details