उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत - Roorkee Police

बाइक सवार एक युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में युवक की मौत हो चुकी है.

road accident
road accident

By

Published : Feb 15, 2021, 10:23 AM IST

रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन घायल युवक को सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

बता दें कि रविवार की देर शाम मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंग्रेज नामक युवक(15), निवासी कुंवाहेड़ी गांव बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था. वहीं बाइक से घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. आनन-फानन में राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ेंः चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन युवक को रुड़की के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details