रुड़की: एक गांव की ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी और उनके अधिकारों का गलत रूप से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इसके चलते प्रधान ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि रुड़की के एक गांव की महिला ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी और उनके अधिकारों का गलत रूप से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि वो एक विधवा महिला है. पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर लाभार्थियों को दी जाने वाली रकम हड़प ली है. साथ ही उन पर घोटालों का आरोप लगाने लगा.