लक्सरः कोरोना काल में भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने पूरनपुर गांव से सटे जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही एक आरोपी को रंगे हाथ दबोचा है. मौके पर आरोपी के पास से 17 लीटर शराब और 200 लीटर लहन भी बरामद किया गया है.
दरअसल, लंबे समय से लक्सर क्षेत्र के कई जगहों पर अवैध शराब का कोराबार खूब फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं देहात क्षेत्रों में तो परचून की दुकानों पर शराब की बिक्री की जा रही है. लेकिन, पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग आंखें मूंदे हुए है. वहीं, लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरनपुर गांव से सटे जंगल में छापेमारी की. जहां एक आरोपी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.