उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, ध्वज यात्रा भी निकाली गई - सनातन धर्म की सभ्यता और संकृति

लक्सर में श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी ने 85वें रामलीला महोत्सव का आयोजन किया. लक्सर नगर पालिका के अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया. इस दौरान श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और कई समाजसेवी भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 10:21 PM IST

लक्सर:श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी (Shri Sanatan Dharma Sabha Ramlila Committee ) ने 85वें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ (Ramlila Festival begins) किया. यह कमेटी 85 सालों से रामलीला का आयोजन करता आ रहा है. लक्सर नगर पालिका (Laksar Municipality) के अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया.

आज लक्सर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूरे विधि विधान के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ हो गया. शुभारंभ से पहले पूरे नगर में ध्वज यात्रा भी निकाली गई. रामलीला कमेटी के प्रधान राजेंद्र नाथ मेंहदीरत्ता ने कहा सनातन धर्म की सभ्यता और संकृति (Civilization and Culture of Sanatan Dharma) के प्रचार प्रसार के उद्देश से लक्सर में 85 सालों से लगातार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:संतों की मांग, स्वरूपानंद सरस्वती के नाम पर हो जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम

हर साल रामलीला के मंचन में कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है. इसके पीछे कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों की प्रेरणा है. नगर पालिका के अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा लक्सर में रामलीला के मंचन में जो भी समस्याएं है, धीरे धीरे सभी का निदान किया जाएगा. आने वाले समय में इसे और भी दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details